Welcome to ISM Patna  |  Visit Our PG Website
Apply Online Student's Login Download Brochure Grievance Form
ISM logo

आईएसएम में 12वां दीक्षांत समारोह मनाया गया

आईएसएम पटना (4 नवंबर 2023): इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (आईएसएम), पटना ने 2022-24 पीजीडीएम के स्टूडेंट्स की उपलब्धियों के सम्मान में अपने 12वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत, दो वर्षों की उपलब्धियों और कॉर्पोरेट जगत में उनके द्वारा अर्जित  प्लेसमेंट्स को सराहा गया।

मुख्य अतिथि, सीडीएसी पटना के वैज्ञानिक-जी और निदेशक, श्री आदित्य कुमार सिंह ने सर्वप्रथम देश-विदेश के विभिन्न कंपनियों में इस बैच के नियुक्त स्टूडेंट्स को बधाई दी; साथ ही  अपने संबोधन में प्रबंधन और तकनीकी कौशल की महत्ता पर जोर देते हुए छात्रों को हमेशा सीखते रहने और समाज व व्यवसाय में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया।

इस समारोह में आईएसएम के माननीय चेयरमैन, श्री समरेंद्र सिंह, वाईस चेयरमैन,  श्री देवल सिंह, सचिव, श्री अमल सिंह और निदेशक, डॉ. विजय बहादुर सिंह उपस्थित थे। इनकी उपस्थिति ने संस्थान की उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाया। प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी, श्रीमती नीरू कुमारी ने भी इस आयोजन में विशेष भूमिका निभाई और छात्रों को उनके करियर की नई शुरुआत के लिए प्रेरित किया।

समारोह का शुभारंभ एक भव्य प्रोसेशन के साथ हुआ, जिसमें निदेशक, मुख्य अतिथि, वरिष्ठ अधिकारी, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और स्नातक छात्र शामिल थे। इसके बाद प्रबंधन की विभागाध्यक्ष तथा इस समारोह की मॉडरेटर, श्रीमती पूजा दुबे ने सभी का स्वागत करते हुए समारोह की शुरुआत की।

दीप प्रज्ज्वलन के बाद, निदेशक, डॉ. विजय बहादुर सिंह ने आईएसएम के विकास और उसके उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को अपने कार्यक्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आगे कहा, “आईएसएम परिवार को आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे क़रीब शत-प्रतिशत स्नातकों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठित संगठनों में सफलतापूर्वक नियुक्त किया गया है। हम अपने स्नातकों की क्षमता को पहचानने और उन्हें प्लेसमेंट देने के लिए अपने सैकड़ों सम्मानित नियोक्ताओं के प्रति बहुत आभारी हैं। इस प्रभावशाली प्लेसमेंट उपलब्धि का कारण  हमारे संस्थान की शैक्षणिक कठोरता तथा प्लेसमेंट सेल की व्यापक प्रशिक्षण व्यवस्था रही है।”

मुख्य अतिथि, श्री आदित्य कुमार सिंह ने छात्रों को चुनौतियों का साहस के साथ सामना करने और नवाचार को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्नातकों को बधाई दी और उन्हें आजीवन शिक्षार्थी बने रहने और सामाजिक तथा  व्यावसायिक प्रभाव बढ़ाने के लिए अपने कौशल का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इसके बाद डिग्री वितरण का कार्यक्रम हुआ, जहां गणमान्य व्यक्तियों ने व्यक्तिगत रूप से छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। तीन प्रमुख टॉपर्स – प्रतिक रंजन (फाइनेंस), सुश्री शिरीन कुमारी (एचआर), और आशुतोष सिंह (मार्केटिंग) को विशेष स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

श्रीमती नीरू कुमारी ने सभी स्नातकों को ईमानदारी, सामाजिक जिम्मेदारी और व्यावसायिकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का समापन डॉ. शाह अली अदनान के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने मुख्य अतिथि, गणमान्य व्यक्तियों और आयोजन टीम का आभार व्यक्त किया।

आईएसएम पटना का 12वां दीक्षांत समारोह, 2022-24 बैच के छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों का उत्सव था। यह संस्थान के अकादमिक उत्कृष्टता और सफलता की प्रतिबद्धता का प्रतीक भी था।