आईएसएम पटना, 21 फरवरी 2025 – मंगलवार, 18 फरवरी 2025 को इंटर कॉलेज क्रिकेट में एक और गौरवशाली अध्याय जोड़ते हुए इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, पटना (आईएसएम, पटना) ने Xavio-1.0 इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। सेंट जेवियर्स कॉलेज के मैदान पर खेले गए इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में आईएसएम ने जेवियर्स एलुमनाई को शिकस्त देकर जीत की नई इबारत लिखी। कप्तान केशव आनंद (बीबीए, छठा सेमेस्टर) के नेतृत्व में टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर इस टूर्नामेंट का विजेता बना।
पूरे टूर्नामेंट में आईएसएम की टीम ने अपराजेय रहते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों को करारा जवाब दिया। लीग मुकाबलों से लेकर सेमीफाइनल तक टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। फाइनल मैच भी जबरदस्त रोमांच से भरा रहा, लेकिन आईएसएम की रणनीतिक सोच और आत्मविश्वास ने उन्हें शानदार जीत दिलाई।
इस ऐतिहासिक जीत में विशाल कुमार (बीए-जेएमसी, छठा सेमेस्टर) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने दमदार खेल के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उनकी हरफनमौला खेल प्रतिभा ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
विजेता टीम को 20 फरवरी 2025, गुरुवार को एक भव्य सम्मान समारोह में ट्रॉफी और पदकों से नवाजा गया। टीम की इस ऐतिहासिक सफलता के पीछे सहायक प्रोफेसर जय किशोर का कुशल मार्गदर्शन भी महत्वपूर्ण रहा।
आईएसएम पटना के निदेशक, वी. बी. सिंह और एडमिन, नीरू कुमारी ने टीम की इस शानदार उपलब्धि पर खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके समर्पण व उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।
गौरतलब है कि यह जीत आईएसएम पटना की 25 दिनों में दूसरी लगातार इंटर कॉलेज क्रिकेट चैंपियनशिप जीत है, जिसने संस्थान को कॉलेज क्रिकेट का नया पावरहाउस बना दिया है। Xavio-1.0 में मिली यह शानदार जीत आईएसएम के खिलाड़ियों की मेहनत, जुझारूपन और खेल के प्रति उनकी निष्ठा का प्रमाण है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ, आईएसएम पटना ने इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स में नए मानक स्थापित किए हैं और भविष्य के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनकर उभरा है। अब टीम अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए आगामी चुनौतियों का सामना करने को पूरी तरह तैयार है।